इंदौर। पिछले 10 दिनों से चल रही नगर निगम ठेकेदार एसोसिएशन हड़ताल आज लेखाधिकारी वीरभद्र शर्मा वह ठेकेदारों के प्रतिनिधिमंडल के बीच हु ई बातचीत के बाद समाप्त हो गई है। लेखाधिकारी शर्मा द्वारा प्रतिनिधिमंडल के सामने कमिश्नर को फोन लगाकर बात की गई जिसके द्वारा कमिश्नर ने ठेकेदारों के प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि निगम में वाकई अभी भुगतान करने हेतु राशि नहीं है जैसे ही निगम के पास भुगतान हेतु राशि होगी सर्वप्रथम ठेकेदारों को ही भुगतान किया जाएगा साथ ही साथ कमिश्नर द्वारा ठेकेदारों को इस बात पर भी आश्वस्त कराया कि उनके दौरा लगे हुए बिल व अपार आयुक्त के यहां वित्तीय स्वीकृति हेतु रुकी हुई उनकी फाइलों को भी जल्द से जल्द हस्ताक्षर कर देयक भुगतान हेतु लेखा शाखा में पहुंचा दिए जाएंगे । कमिश्नर के निवेदन पर सारे ठेकेदार हड़ताल खत्म करने पर राजी हुए हैं।
ठेकेदारो का हडताल खत्म