नागदा - उज्जैन । 4 तारीख की शाम को नागदा के एप्रोच रोड़ के पीछे, नई दिल्ली क्षेत्र निवासी मोहसिन पिता अनवर उम्र 22 वर्ष को सांस लेने में तकलीफ होने की शिकायत थी अनवर के पिता उसे शासकीय अस्पताल लेकर गए यहाँ उसे प्राम्भिक जांच के बाद 4 तारीख को ही उज्जैन के जिला अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया। जिसकी कोरोना रिपोर्ट कल रात 12.30 बजे नागदा प्रशासन को प्राप्त हुई। जिसमें युवक कोरोना पोसिटिव पाया गया है। 2 अप्रैल को यह युवक इंदौर के चंदन नगर से ट्रक में सवार होकर नागदा आया था। फिलहाल प्रशासन ने रिपोर्ट आने के तत्काल बाद ही परिवार के 9 लोगों को उज्जैन रेफर कर आइसोलेट कर दिया है।उक्त जानकारी नागदा मेडिकल ऑफिसर डॉ. कमल सोलंकी ने दी।
चंदननगर का कोरोना पॉजिटिव नागदा में मिला