इंदौर, 29 अप्रैल 2020 कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने दवा बाज़ार में खेरची औषधि विक्रेताओं की भीड़ को नियंत्रित करने हेतु औषधि निरीक्षकों को नियुक्त किया है। ये औषधि निरीक्षक उन्हें आवंटित दिवस के दौरान दवा बाजार पर उपस्थित रहकर संपूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित कराएंगे। उक्त कार्यवाही के सुचारू रूप से क्रियान्वयन हेतु कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने औषधि निरीक्षक श्री राजेश जीनवाल मो.नं.98934-72170 को यह दायित्व सौंपा है। औषधि निरीक्षक श्री जीनवाल दवा बाज़ार पर उपस्थित रहकर अपने निर्देशन में संपूर्ण कार्यवाही सुनिश्चित कराएंगे।सोमवार को श्री योगेश गुप्ता एवं श्री लोकेश गुप्ता, मंगलवार को श्रीमती अनुमेहा विवेक कौशल एवं श्री अलकेश यादव, बुधवार को श्री योगेश गुप्ता एवं श्री लोकेश गुप्ता गुरुवार के दिन श्री अलकेश यादव एवं श्री शोभित तिवारी, शुक्रवार को श्रीमती अनुमेहा विवेक कौशल एवं श्री अलकेश यादव तथा शनिवार के दिन श्री अलकेश यादव एवं श्री योगेश गुप्ता संपूर्ण व्यवस्था देखेंगे।ड्यूटी दिवस के अतिरिक्त सभी औषधि निरीक्षक श्री राजेश जीनवाल के निर्देशन में जिले में औषधियों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु सतत भ्रमण करेंगे एवं मेडिकल स्टोर्स को खुला रखवाना सुनिश्चित करेंगे।
दवा बाजार में उम्दा व्यवस्था बनाने के लिये कलेक्टर ने लगाई औषधि निरीक्षकों की ड्यूटी