ईरान में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले 158 लोगों की मौत हो गई है जिसके बाद इस वायरस के कारण मरने वालों की संख्या 3452 हो गई है। ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता कियानूश जहानपूर ने शनिवार को बताया है कि अब तक देश में 55,743 लोग कोविड-19 में ग्रस्त हो चुके हैं और पिछले 24 घंटों के दौरान अन्य 158 लोगों के मरने के बाद इस वायरस से मरने वाले लोगों की कुल संख्या तीन हज़ार चार सौ बावन हो गई है। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना से संक्रमण के 2,560 नए मामले सामने आए हैं और इस प्रकार देश में कोरोना से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 55 हज़ार 743 हो गई है। जहानपूर ने बताया कि अब तक 19,736 लोगों को कोरोना वायरस से मुक्त कराया जा चुका है।   उधर पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 11 हज़ार से अधिक हो गई है जबकि मरने वालों का आंकड़ा 60,000 तक पहुंच गया है। दो लाख 34 हज़ार से अधिक लोगों का उपचार करके उन्हें अस्पतालों से डिसचार्ज किया चुका है। अमरीका में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या दो लाख 77 हज़ार 522 हो गई है जबकि इस देश में इस वायरस से मरने वालों की संख्या 7,403 तक पहुंच चुकी है। स्पेन में 11,744 लोग कोविड-19 के कारण मर चुके हैं जबकि एक लाख 24,736 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं। इटली में एक लाख 19,827 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं जबकि इस देश में 14,681 लोग मर चुके हैं।   जर्मनी में 91,159 लोग कोविड-19 से संक्रमित हैं जबकि 1,275 लोग मर चुके हैं। फ़्रान्स में 82 हज़ार से अधिक लोग इस वायरस से संक्रमित हैं जबकि साढ़े छः हज़ार से अधिक लोग मर चुके हैं। चीन में 81 हज़ार से अधिक लोग संक्रमित हैं जबकि तीन हज़ार 300 से अधिक लोग इस वायरस से मर चुके हैं। ब्रिटेन में 3,605, बेल्जियम में 1,283, हॉलैंड में 1,487, स्वीज़रलैंड में 604, तुर्की में 425, भारत में 86 और पाकिस्तान में 40 लोग अब तक कोविड-19 के कारण अपनी जान से हाथ धो चुके हैं। (HN)

ईरान।ईरान में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले 158 लोगों की मौत हो गई है जिसके बाद इस वायरस के कारण मरने वालों की संख्या 3452 हो गई है।ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता कियानूश जहानपूर ने शनिवार को बताया है कि अब तक देश में 55,743 लोग कोविड-19 में ग्रस्त हो चुके हैं और पिछले 24 घंटों के दौरान अन्य 158 लोगों के मरने के बाद इस वायरस से मरने वाले लोगों की कुल संख्या तीन हज़ार चार सौ बावन हो गई है। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना से संक्रमण के 2,560 नए मामले सामने आए हैं और इस प्रकार देश में कोरोना से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 55 हज़ार 743 हो गई है। जहानपूर ने बताया कि अब तक 19,736 लोगों को कोरोना वायरस से मुक्त कराया जा चुका है। उधर पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 11 हज़ार से अधिक हो गई है जबकि मरने वालों का आंकड़ा 60,000 तक पहुंच गया है। दो लाख 34 हज़ार से अधिक लोगों का उपचार करके उन्हें अस्पतालों से डिसचार्ज किया चुका है। अमरीका में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या दो लाख 77 हज़ार 522 हो गई है जबकि इस देश में इस वायरस से मरने वालों की संख्या 7,403 तक पहुंच चुकी है। स्पेन में 11,744 लोग कोविड-19 के कारण मर चुके हैं जबकि एक लाख 24,736 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं। इटली में एक लाख 19,827 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं जबकि इस देश में 14,681 लोग मर चुके हैं। जर्मनी में 91,159 लोग कोविड-19 से संक्रमित हैं जबकि 1,275 लोग मर चुके हैं। फ़्रान्स में 82 हज़ार से अधिक लोग इस वायरस से संक्रमित हैं जबकि साढ़े छः हज़ार से अधिक लोग मर चुके हैं। चीन में 81 हज़ार से अधिक लोग संक्रमित हैं जबकि तीन हज़ार 300 से अधिक लोग इस वायरस से मर चुके हैं। ब्रिटेन में 3,605, बेल्जियम में 1,283, हॉलैंड में 1,487, स्वीज़रलैंड में 604, तुर्की में 425, भारत में 86 और पाकिस्तान में 40 लोग अब तक कोविड-19 के कारण अपनी जान से हाथ धो चुके हैं। (HN)