एनेस्थिस्टो को ऑन कॉल रहना होगा अस्पताल में उपस्थित

इंदौर 13 अप्रैल,2020 कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री मनीष सिंह ने आदेश जारी कर निर्धारित 6 अस्पतालों में कोविद-19 से संभावित मरीजों को आवश्यक सुविधाएं देने के लिये एनेस्थिस्टो को ऑन कॉल उपस्थित रहने की अस्पतालवार जिम्मेदारी सौंपी है।कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने मयूर हॉस्पिटल में एनेस्थिस्ट डॉ.रवि सोनी, डॉ. प्रगति वैद्य, डॉ. गिरिश वर्मा, गोकुलदास हॉस्पिटल ढक्कन वाला कुंआ के पास डॉ. धीरज गुप्ता, डॉ. अमर कातिरा, डॉ.गिरिश मूँदड़ा, सुयश हास्पिटल प्रायवेट लिमिटेड एम.जी.एम मेडिकल कॉलेज के सामने डॉ. राहुल जैन, डॉ. महेन्द्र मुजाल्दे, डॉ. दिव्या कुटुम्बले, श्री अरिहंत हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर गुमास्ता नगर डॉ. सुमित खत्री, डॉ. राजेन्द्र चौहान,डॉ. राजेश वसोरे, डॉ.नितिन महाबले, डॉ. अमित नीमा, डॉ. सोनल निवसरकर सिनर्जी हॉस्पिटल स्कीम नम्बर 74 विजय नगर डॉ. समिरेन्दु घोष, डॉ. महेन्द्र अग्रवाल, डॉ. निवेदिता गांगुली तथा विशेष हॉस्पिटल गीता भवन चौराहा में डॉ. अभिषेक गोयल, डॉ. ज्ञानेश पाटीदार तथा डॉ. हर्षा देसाई की ड्युटी लगायी गयी है। समस्ति एनेस्थिस्टो से आग्रह किया गया है कि वे इस विपत्ति के समय शहर के नागरिकों को उनकी सेवाएं उपलब्ध करायें। जिला प्रशासन द्वारा संबंधित अस्पताल प्रबंधन को नियमित रूप से पीपीई किट सुरक्षा के मद्देनजर उपलब्ध कराये जा रहे हैं। यह पीपीई किट एनेस्थिस्टो को दिये जा सकेंगे। इनको यह भी निर्देशित किया गया है कि लापरवाही पायी जाने पर या निर्देशों के उल्लंघन पर नेशनल मेडिकल कमीशन एक्ट 2019 की धारा 27 के तहत  रजिस्ट्रेशन निरस्तीकरण एवं प्रेक्टीश से प्रतिबंध आदि की कार्यवाही जिला प्रशासन द्वारा की जायेगी। इनके साथ ही कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने जिला प्रशासन के एसडीएम को भी उक्त व्यवस्था सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिये हैं।