कलेक्टर ने किया आग्रह -आरोग्य सेतु एप्प डाउनलोड करें, और करें स्व-परीक्षण

इंदौर 25 अप्रैल,2020 जिला कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने इंदौर जिले में कार्यरत समस्त प्रशासकीय अमले से भारत सरकार द्वारा  विकसित किए गए आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने का आग्रह किया है उल्लेखनीय है कि भारत सरकार द्वारा जनसामान्य के उपयोग हेतु 'आरोग्य सेतु' एप्प विकसित किया गया है। इस एप्प के माध्यम से व्यक्ति अपना स्व-परीक्षण कर वर्तमान स्थिति ज्ञात कर सकते हैं। इस एप्प के माध्यम से राष्ट्र एवं राज्य स्तर की वास्तविक कोविड-19 अपडेट्स तथा ई-पास जैसी सुविधाओं का लाभ भी ले सकते हैं। कलेक्टर  सिंह ने कहा कि जिले को कोविड-19 संक्रमण से मुक्त कराने के महाभियान में लगे समस्त स्वास्थ्य, राजस्व, पुलिस, पंचायत एवं अन्य सभी अधिकारी, कर्मचारी से आग्रह किया गया है कि वे 'आरोग्य सेतु' एप्प के माध्यम से अपना आकलन कर लें और यदि उनमें सर्दी, खांसी, बुखार आदि सिम्टम्स हो तो उस स्थिति में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में डॉ अमित मालाकार, मोबाईल नम्बर 9425911199 से सम्पर्क कर आईसीएमआर गाईड लाईन अनुसार सेम्पलिंग करवाएं।