इंदौर 13 अप्रैल,2020 कलेक्टर श्री मनीष सिंह द्वारा जारी आदेशानुसार चोइथराम अस्पताल, माणिकबाग रोड, इंदौर को कोविड-19 वायरसग्रस्त मरीज एवं कोविड-19 वायरस के तारतम्य में मिलते-जुलते वाले लक्षण के इलाज हेतु यलो श्रेणी एवं रेड श्रेणी के मरीजों के इलाज हेतु चिन्हांकित किया गया है। इसके तहत चोइथराम अस्पताल प्रबंधन मेडिकल आवश्यकतानुसार कुछ भाग को कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों हेतु चिन्हांकित करेंगा तथा शेष भाग को कोविड-19 वायरस से मिलते-जुलते लक्षण वाले मरीजों हेतु यलो श्रेणी में निर्धारित करेगा। इसी अस्पताल में इंदौर शहर में कोविड-19 वायरसग्रस्त मरीजों के स्वास्थ्य में सुधार हेतु लगे डॉक्टर्स एवं पैरामेडिकल स्टाफ एवं विभिन्न विभाग के अधिकारी/कर्मचारियों हेतु एक विंग रिजर्व रखी जायेगी ताकि शहर में दिन-रात लगे इस श्रेणी के व्यक्तियों को भी आवश्यकता पड़ने पर समुचित इलाज हो सके। इस हेतु चोइथराम अस्पताल से एवं यलो श्रेणी के अस्पताल से पृथक से शासन की ओर से अनुबंध किया जायेगा तथा तब तक अन्य यलो श्रेणी के अस्पताल की भांति भुगतान के आधार पर गरीबों का उपचार किया जा सकेगा। गरीब श्रेणी के मरीजों का इलाज का भुगतान कलेक्टर द्वारा रेडक्रास मद से किया जायेगा। कलेक्टर द्वारा जारी आदेशानुसार महू क्षेत्र हेतु प्रशांति हस्पिटल सिमरोल रोड महू के साथ-साथ गेटवेल हास्पिटल प्लाउडन रोड महू को यलो श्रेणी में अर्थात कोविड-19 वायरस से मिलते-जुलते लक्षण वाले मरीजों हेतु इलाज के लिये चिन्हांकित किया गया है। इस संबंध में इन दोनों अस्पताल का अनुविभागीय दण्डाधिकारी महू के निर्देशों का पालन किया जाना अनिवार्य होगा तथा उल्लंघन किए जाने पर Epidemic Disease Act-1897 के सुसंगत प्रावधान एवं अन्य प्रावधानों के तहत यह अपराध की श्रेणी में माना जायेगा। कलेक्टर द्वारा यलो श्रेणी के समस्त अस्पताल अर्थात गोकुलदास अस्पताल, विशेष अस्पताल (गीत भवन चौरहा), सुयश अस्पताल, सिनर्जी अस्पताल, अरिहंत अस्पताल, मयूर अस्पतालों को यह भी निर्देशित किया गया है कि वे गत 11 अप्रैल, 2020 से शाम 7 बजे जिला प्रशसन एवं समस्त डॉक्टर्स के साथ हुई बैठक में लिए गए निर्णयों के तारतम्य में किसी भी गंभीर मेडीकल स्थिति के मरीज को एम्बुलेंस से परिवहन कर अरविंदो या अन्य रेड श्रेणी के अस्पताल में नहीं भेजा जायेगा। उक्त वर्णित अस्पताल भी चोइथराम अस्पताल की भांति रेड एवं यलो की भांति कार्यवाही करेंगे तथा उन्हीं के अस्पताल में ऐसे गंभीर श्रेणी के मरीजों को उसी अस्पताल में कोविड-19 पॉजिटीव मरीजों के उपचार हेतु आइसोलेशन क्षेत्र निर्मित कर उनका उपचार किया जायेगा।उक्त वर्णित अस्पतालों से भी शासन द्वारा पृथक से अनुबंध कर, अनुबंध अनुसार राशि प्रदाय की जायेगी तथा तब तक ये मरीजों से उपचार राशि प्राप्त कर सकते हैं। गरीब श्रेणी के मरीजों से, जो पैसा देने में सक्षम नहीं है, उनका भुगतान रेडक्रास सोसायटी से किया जायेगा। कलेक्टर द्वारा सभी यलो श्रेणी के अस्पताल संचालक/डायरेक्टर को कलेक्टर द्वारा आदेशित किया गया है कि वे कोरोना कोविड-19 वायरस से मिलते जुलते लक्षण वाले मरीजों हेतु एक व्यवस्थित ओपीडी संचालित करें ताकि इससे पीड़ित मरीज वहाँ आकर संबंधित अस्पताल के ओपीडी में बैठे हुए चिकित्सकों को अपनी समस्या बतला सकें। सभी यलो श्रेणी के अस्पतालों में पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट किट श्री संतोष टैगोर, अपर कलेक्टर मोबाइल नम्बर 9826381964 उपलब्ध करायेंगे।
कोरोना पीड़ित गरीब मरीजों का इलाज होगा अब चोइथराम अस्पताल में