मुस्कान बिखेरती एक ख़बर

(JanSampark Indore 26 अप्रैल इंदौर) में आज रविवार को कोरोना के 16 मरीज़ स्वस्थ होकर अपने घर जाएंगे। संभागायुक्त श्री आकाश त्रिपाठी ने बताया है कि ये सभी मरीज़ आशा की किरण है कि कोरोना को परास्त कर फिर से नई ज़िंदगी शुरू की जा सकती है। श्री त्रिपाठी ने बताया है कि इन 16 मरीज़ों में से12 मरीज़ दोपहर एक बजे अरविंदो हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होंगे इनमें से एक मरीज़ के साथ न्यू बॉर्न बेबी भी है। जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। वहीं चार अन्य मरीज़ M RTB हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होंगे. इन्हें दोपहर 12.30 बजे डिस्चार्ज किया जाएगा इनमें से दो मरीज़ श्री राम चरण और असलम इंदौर के हैं जबकि दो महिलाएँ तब्बसुम और सीमा कसरावद जिला खरगोन से हैं*