टाटपट्टी बाखल, बम्बई बाजार, जवाहर मार्ग तथा आस-पास के क्षेत्रों में सर्वे, प्राथमिक उपचार तथा जागरूकता के लिये भेजे गये विशेष दल

इंदौर 06 - 7अप्रैल, 2020 कलेक्टर श्री मनीष सिंह की विशेष पहल पर  इंदौर के कोरोना संक्रमित क्षेत्रों तथा आस-पास के क्षेत्रों में जागरूकता तथा वहाँ के रहवासियों के स्वास्थ्य की जानकारी लेने और उनका इलाज कराने के लिये विशेष दल भेजे जा रहे हैं। आज शहर के टाटपट्टी बाखल, बम्बई बाजार, जवाहर मार्ग तथा आस-पास के क्षेत्रों में सर्वे, प्राथमिक उपचार तथा जागरूकता के लिये दल भेजे गये है। यह दल कोरोना वायरस के संबंध में तथा जिला प्रशासन की कार्यवाही के संबंध में फैले भ्रम को भी दूर करेंगे।
 इन दलों में आँगनवाड़ी एवं आशा कार्यकर्ताओं को रखा गया है। प्रत्येक आँगनवाड़ी एवं आशा कार्यकर्ताओं को दो सौ-दो सौ घरों की जवाबदारी दी गई है। प्रत्येक तीन आँगनवाड़ी एवं आशा कार्यकर्ताओं पर एक एएनएम को सुपरवाईजर बनाया गया है। तीन सुपरवाईजरों पर एक चिकित्सक की तैनाती की गई है।  कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने बताया कि यह दल कोरोना वायरस के संबंध में की जा रही कार्यवाही की जानकारी देंगे तथा क्षेत्र रहवायिसों से सीधा संवाद बनायेंगे।  इन दलों द्वारा संक्रमित क्षेत्रों में घर-घर जाकर सभी रहवासियों से जीवन्त सम्पर्क किया जायेगा। आगामी 14 दिनों तक नियमित संपर्क और संवाद रहेगा। दल के सदस्य अपने आवंटित घरों में कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता लाने और बीमार व्यक्तियों की जानकारी प्राप्त करने का कार्य करेंगे। किसी व्यक्ति को कोरोना वायरस के लक्षण दिखायी देने या अन्य बीमारी के लक्षण दिखायी देने पर दल के सदस्य सुपरवाईजर को जानकारी देंगे, सुपरवाईजर अपने चिकित्सक को जानकारी देंगे। चिकित्सक संबंधित घर में पहुंचकर उनका इलाज करेंगे और आवश्यकता होने पर उनके सेम्पल घर पर ही लेने की व्यवस्था करेंगे। आँगनवाड़ी एवं आशा कार्यकर्ता अपने आवंटित घरों में आगामी 14 दिनों तक अभिभावक के रूप में कार्य करेंगे। वह कोरोना वायरस के संबंध में जागरूकता लाने का कार्य भी करेंगे।   कलेक्टर श्री मनीष सिंह द्वारा आज भी दलों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने कहा कि यह मानव सेवा की बड़ी जिम्मेदारी है। हम समाज की सेवा करेंगे। अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर इस कार्य को गंभीरता के साथ करें। बेहतर कार्य करने वालों को पुरस्कृत किया जायेगा। सभी कार्यकर्ता इस कार्य को चुनौती के रूप में लें। घर-घर जाकर अभिभावक की भूमिका निभायें।  दलों के पास प्राथमिक उपचार के लिये दवाईयाँ भी रहेगी  प्रशिक्षण में बताया गया कि सभी दलों के पास प्राथमिक उपचार के लिये दवाईयाँ भी रहेंगी। यह दल कोरोना वायरस संक्रमित क्षेत्रों में जाकर दवाईयाँ भी वितरित करेंगे। इससे कोरोना वायरस का बचाव भी होगा।  डाटा संकलित करने के लिये बनाया गया विशेष एप्प कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमित क्षेत्रों में टीम द्वारा किये जा रहे सर्वे के डाटा को संकलित करने के लिये एक विशेष मोबाइल एप्प "अरण्य" बनाया गया है। इस एप्प में टीम को आवंटित घरों और उनमें रहने वाले लोगों की जानकारी रहेगी। एप्प के माध्यम से बीमार मरीजों की जानकारी भी एकत्रित होगी। जिसमें मरीज पाये जाने पर उसका यथासंभव इलाज कराया जायेगा। यह विशेष एप्प सभी आँगनवाड़ी एवं आशा कार्यकर्ताओं के मोबाइल में लोड किया गया है।