थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को नहीं होने दी जाएगी कोई परेशानी-चैतन्य

इंदौर।जिला प्रशासन द्वारा गठित मेडिकल हेल्प सेल के प्रभारी और नगर निगम के अपर आयुक्त एस कृष्ण चैतन्य ने कहा है कि थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि चोइथराम हॉस्पिटल को कोरोना संक्रमण उपचार के लिए रेड झोन हॉस्पिटल की श्रेणी में लिया जा रहा है। लेकिन इससे यहां थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के ब्लड ट्रांसफ्यूजन यूनिट को बंद नहीं किया जाएगा। श्री चैतन्य ने कहा कि थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के आने-जाने की व्यवस्था हॉस्पिटल के दूसरी ओर से की जाएगी। और इस यूनिट को बिल्कुल अलग रखा जाएगा । इसके पूर्व प्रबंधन ने हॉस्पिटल को रेड झोन में लिए जाने के बाद 200 से ज्यादा थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के परिजनों को ब्लड ट्रांसफ्यूजन यूनिट बंद किए जाने की सूचना दी थी। जिससे यहां ब्लड ट्रांसफ्यूजन कराने आने वाले इंदौर और आसपास के जिलों के थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के परिजन काफी परेशान हो गए थे। क्योंकि इंदौर में सिर्फ चोइथराम हॉस्पिटल और एम वाय हॉस्पिटल में ही इस तरह की ब्लड ट्रांसफ्यूजन यूनिट है।