भगवान भोग पर कोरोना की मार्

इंदौरआम दिनों में जहां  खजराना गणेश जी के दरबार मे चारों ओर लड्डू ही लड्डू दिखाई देते थे और गणेश जी को हजारों लड्डुओं और फलों का भोग लगता था। वहीं अब लॉक डाउन के चलते खजराना गणेश जी को भी सिर्फ चार पांच लड्डुओं से संतोष करना पड़ रहा है । इन दिनों खजराना गणेश मंदिर पूरी तरह से बंद है। मंदिर को सिर्फ  सुबह-शाम पुजारियों द्वारा आरती के लिए खोला जाता है। आरती के पश्चात भगवान गणेश को इन दिनों सिर्फ 4-5 लड्डू का भोग लग रहा है। कभी-कभी गणेश जी को चूरमे से भी संतोष करना पड़ रहा है। खजराना गणेश मंदिर के पुजारियों द्वारा स्वयं ही इन लड्डुओं की व्यवस्था की जा रही है। जबकि अन्य दिनों में भगवान गणेश जी का भंडार ऐसा भरा रहता था कि कोई भी भक्त यहां से बिना लड्डू प्रसाद के खाली हाथ नहीं जाता था।मंदिर के प्रबंधक प्रकाश दुबे ने बताया कि वर्तमान हालातों को देखते हुए मंदिर की भोजनशाला में बनाए जाने वाले चूरमे का भोग गणेश जी को लगाया जा रहा है। साथ ही दोपहर 11 बजे भोग के रूप में भोजन थाली अर्पित की जा रही है।