इन्दौर,। शहर में कोरोना संकट से निपटने के लिए निगम का एसटीपी का काम करने वाली कंपनियां आगे आई है । यह पहली बार है जब ठेकेदार कंपनी निगम की मदद करने के लिए आगे आई है । जब की निगम में काम करने वाले बडे ठेकेदारपलट गए है। उपयंत्री सुनिल गुप्ता ने बताया कि नगर पालिक निगम में अमृत योजना के अंतर्गत शहर के विभिन्न क्षेत्रो में नदी शुद्धीकरण अभियान के तहत सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) का निर्माण किया जा रहा है, उक्त एसटीपी निर्माण एवं सीवर लाइन डालने के कार्य करने वाली कंपनी मे. एलसी इंफ्रा के मैनेजिंग डायरेक्टर श्याम सुंदर अग्रवाल अहमदाबाद एवं डायरेक्टर एमके जैन इंदौर के द्वारा कोरोना संक्रमण में निगम द्वारा किये जा रहे कार्यो की सराहना करते हुए निगम को 800 वाशेबल पीपीई कीट एवं मे. एन पी पटेल अहमदाबाद द्वारा 200 वाशेबल पीपीई कीट निगम कर्मचारियों की करोना से सुरक्षा हेतु तथा मे. पेसिफिक लैमिनेट आनंद गोयल और नितिश मंगल कंपनी की निगम को उपलब्ध कराई गई। साथ ही कंपनी द्वारा निगम द्वारा कोरोना संक्रमण के तहत किये जा रहे कार्यो की प्रशंसा की गई तथा निगम कर्मचारियो की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए, वाशेबल पीपीई कीट भी दी गई। इसके साथ ही निगम द्वारा कोरोना संक्रमण में संलग्न कर्मचारियो की सुरक्षा हेतु फर्म सेफटी प्लस प्रोटैक्शन प्रायवेट लिमिटेड कंपनी के प्रतिनिधि श्विजय लाला, निर्देश के श्री हुसेन हेदरी, आईएमडब्ल्यु के निदेशक मोहन पांडे, परियोजना प्रबंधक निखिल शर्मा द्वारा संक्रमण रोकतने हेतु 1500 उच्च गुणवत्ता वाले मास्क, 1500 हाथ के दस्ताने कंपनी द्वारा निगम को दिये गये है। इसके साथ ही 3000 मास्क सेनिटाइजेशन टीम को भी दिये गये। इस अवसर पर स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. अखिलेश उपाध्याय व डाॅ. केएस वर्मा व अन्य उपस्थित थे।इधर यह बता दे निगम के कुछ बडे ठेकेदारो ने निगम की मदद के लिए हाथ आगे बढाएं थे मगर कुछ ने हाथ खिच लिए और निगम की मदद नही की है ।
कपंनी ने दिए 1000 पीपीई वाशेबल कीट और भी कंपनी आगे आई 3 हजार मास्क, 1500 मास्क, 1500 दस्ताने दिए