भोपाल। कोरोना से सम्पूर्ण प्रदेश में हाहाकार मचा हुआ है ,ऐसे में वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के स्टेट कॉर्डिनेटर अभिषेक जैन ने कहा कि प्रदेश सरकार को भविष्य में सर्दी जुकाम और फ्लू वाले मरीजों के लिए पृथक से फ्लू क्लिनिक के नाम से डेडिकेटेड अस्पताल या फ्लू वार्ड भी बनाने की आवश्यकता होगी।श्री जैन ने कहा कि लॉक डाउन खुलने के बाद भी जनता को सावधानी रखना होगी। अपनी बीमारी बिल्कुल छुपाना नहीं होगा।लक्षण दिखने पर नजदीकी अस्पताल में उवचार करवाना होगा।श्री जैन का कहना है कि अन्य देशों की तुलना में हमारे देश में स्थिति बेहतर है, जबकि मेडिकल सुविधाओं में हम कमजोर हैं।सरकार को सबसे पहले हेल्थ वर्करों को सुविधाएँ उपलब्ध करवाना चाहिए। वे स्वयं सुरक्षित रहेंगे तभी जनता का इलाज कर पाएंगे।
फ्लू क्लिनिक की आवश्यकता होगी हर मोहल्ले में- जैन